हल्द्वानी में उफनाए बरसाती नाले में बहने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में उफनाए बरसाती नाले में बहने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते हल्द्वानी के मल्ला फतेहपुर में उफनाए बरसाती नाले में एक युवक बह गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया और घटनास्थल के करीब 400 मीटर दूर युवक का शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर क्षेत्र के बावन डांट रपटे में 38 वर्षीय ललित पालीवाल पुत्र रामदत्त पालीवाल आज दोपहर को पानी के तेज बहाव में बह गया। युवक को नाले में बहता देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। उनके द्वारा युवक को बचाने की कोशिश की गई लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा कि ललित पालीवाल बरसाती नाले के रपटे को पार कर रहा था तभी नाले में अचानक ज्यादा पानी आ गया और वो बहाव में बह गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

वहीं युवक के बहने की सूचना मिलने पर तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस, फायर और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने सर्च अभियान चलाते हुए युवक के शव को घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर ईसाई नगर के पास नाले से बरामद किया। ललित अविवाहित था उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।