गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में सीएचसी प्रभारी डाॅ. गौरव कांडपाल की मौत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में सीएचसी प्रभारी डाॅ. गौरव कांडपाल की मौत

नैनीताल। जनपद नैनीताल के भवाली कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि रामगढ़ के सीएचसी सेंटर के प्रभारी डॉ. गौरव कांडपाल अपनी हुंडई आई10 ग्रैंड कार संख्या यूके 04 एजे 3301 से रामगढ़ से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में डॉ. गौरव का वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

जानकारी के अनुसार भवाली के पास मल्ला रामगढ़ के गागर में शुक्रवार की दोपहर एक कार के खाई में गिरने से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल की मौके पर ही मौत हो गई। डॉ. गौरव कांडपाल रामगढ़ से वापस हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। गागर के पास कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अचेत अवस्था में भवाली सीएचसी में लाया गया। जहां डॉ. रमेश ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। घटना के बाद से रामगढ़ सीएचसी और स्वास्थ्य विभाग में शोक छाया हुआ है।