मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के तत्काल बाद, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा वाली जगह खुली पुलिस चौकी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के तत्काल बाद, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा वाली जगह खुली पुलिस चौकी

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री की घोषणा के तत्काल बात हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा वाली जगह मलिक के बगीचे में पुलिस चौकी का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल की तैनाती की गई है।
इसके अलावा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से 41 हथियार जप्त किए गए हैं साथ ही जो नामजद आरोपी फरार है उनकी प्रॉपर्टी को भी चिन्हित किया जा रहा है।
बता दें कि बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस व नगर निगम कर्मचारियों पर जमकर पथराव हुआ था जिसमें सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे इसके बाद दंगाइयों द्वारा बनभूलपुरा थाना फूंक दिया गया और सैकड़ों गाड़ियां दंगाइयों द्वारा जला दी गई थी। तब से बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा हुआ है और पुलिस लगातार दंगाइयों को गिरफ्तार कर रही है।