बिना अनुमति चल रहा था अवैध प्लाटिंग का खेल, प्राधिकरण ने 150 प्लॉटों पर चलाया बुलडोजर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बिना अनुमति चल रहा था अवैध प्लाटिंग का खेल, प्राधिकरण ने 150 प्लॉटों पर चलाया बुलडोजर

हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के देवला तल्ला पजाया क्षेत्र में बिना अनुमति के की जा रही प्लाटिंग पर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर कार्रवाई की गई है। सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ला और सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में करीब डेढ़ सौ अवैध प्लॉट ध्वस्त किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

हल्द्वानी के गौलापार में लगभग तीन हेक्टेयर भूमि पर प्लाटिंग किए जाने की जानकारी मिलने के बाद पहले से ही प्राधिकरण द्वारा चालान और नोटिस जारी किए जा चुके थे। गुरुवार को कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेसीबी की मदद से सभी निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

कार्रवाई के दौरान सीओ नितिन लोहनी, बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टाला जा सके। वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे और दावा करने लगे कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है और वैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई अवैध निर्माणकर्ताओं के लिए कड़ा संदेश है कि नियमों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अब दंडनीय होगी। प्राधिकरण द्वारा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।