हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कथित अवैध मदरसे और नमाज स्थल सील, ध्वस्तीकरण पर रोक

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कथित अवैध मदरसे और नमाज स्थल सील, ध्वस्तीकरण पर रोक

हल्द्वानी। बनभुलपुरा में अवैध मदरसे एवं नमाज वाली जगह में रविवार को होने वाली ध्वस्तीकरण की कार्यवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने फिलहाल देर रात दोनों भवनों को सील कर दिया है। इस दौरान एसडीएम पारितोष वर्मा एवं सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट समेत नगर निगम की टीम मौजूद थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि नगर निगम हल्द्वानी द्वारा दिनांक 04.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में राजकीय भूमि पर निर्मित दो भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रस्तावित है। माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल के आदेशों के क्रम में प्रत्यावेदन का निस्तारण किया जाना है उक्त के निस्तारण की कार्रवाई पूर्ण होने तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोकने के निर्देश नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी को दिए गए हैं। फिलहाल ध्वस्तीकरण वाले दोनों भवन को प्रशासन ने सील कर दिया है।