अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, करता था शराब की होम डिलीवरी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, करता था शराब की होम डिलीवरी

लालकुआँ। बिन्दुखत्ता में पुलिस ने सोमवार रात एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से पुलिस ने 72 क्वार्टर मैक्डाबल्स नम्बर वन रम के बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 9 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी किच्छा से शराब लाकर बिन्दुखत्ता के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की होम डिलेवरी करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर, काॅस्टेबल कमल बिष्ट व काॅस्टेबल राजेश कुमार के साथ गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति किच्छा से अवैध शराब लाकर बिन्दुखत्ता में होम डिलेवरी देने जा रहा है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर अपनी टीम के साथ बिन्दुखत्ता के हल्दूधार के समीप पुलिया पर पहुंच गई। इसी दौरान पुलिस को बैग लिए एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसका पीछाकर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया, जब पुलिस ने बैग को चेक किया तो उसके पास से अवैध 72 क्वार्टर मैक्डाबल्स नम्बर वन रम शराब के बरामद हुए। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी हल्दूधार चौकी बिन्दुखत्ता बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह शराब को किच्छा से लाकर बिन्दुखत्ता में ज्यादा दामों में बेचने का काम करता है।वहीं पुलिस चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।