लालकुआँ में सरकारी भूमि पर खुलेआम हो रहा अवैध निर्माण, स्थानीय प्रशासन ने नोटिस देकर रूकवाया काम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में सरकारी भूमि पर खुलेआम हो रहा अवैध निर्माण, स्थानीय प्रशासन ने नोटिस देकर रूकवाया काम

लालकुआँ। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जहां प्रदेश भर में धामी सरकार अभियान चला रही है, वहीं लालकुआँ में अधिकारियों की नाक के नीचे सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारी खुलेआम पक्का निर्माण कर सरकारी आदेश को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं।

लालकुआँ के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में स्थित सरकारी भूमि पर खुलेआम धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि सोशल मीडिया में चलने के बाद हरकत में आए नगर पंचायत लालकुआँ के अधिशासी अधिकारी और तहसील कार्यालय लालकुआँ के संयुक्त तत्वाधान में अवैध अतिक्रमणकारी को नोटिस देकर फिलहाल काम रूकवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला विकास प्राधिकरण बन चुके हैं भ्रष्टाचार के गढ़ : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार के मुताबिक जिस भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है उसे बंदोबस्त विभाग द्वारा बाकायदा अपने अभिलेखों में दर्ज किया गया है मगर जितनी भूमि दस्तावेजों में दर्ज है उससे लगभग तीन गुना अधिक भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय से प्राप्त दस्तावेजों से भी स्पष्ट हुआ है कि उक्त भूमि पर बंदोबस्त विभाग द्वारा दर्ज पैमाइश से अधिक भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे नोटिस देकर रूकवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कनक सैनी ने सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में 98.8% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

वहीं तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि यह भूमि राजस्व विभाग की है, मगर नगर पंचायत लालकुआँ शुरू से इसकी देखरेख करता रहा है जिसके चलते संयुक्त कार्रवाई के तहत नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमणकारी को नोटिस दिया जा चुका है। जब तक भूमि की पैमाइश नहीं हो जाती तब तक कोई भी निर्माण कार्य दोबारा चालू नहीं होगा।

बता दें कि लालकुआँ के वार्ड नंबर एक में तहसील एवं नगर पंचायत कार्यालय स्थित है जहां स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहते हैं। ऐसे में यहां सरकारी भूमि पर खुलेआम धड़ल्ले से पक्का निर्माण कार्य किया जाना अपने आप में स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। जबकि धामी सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रदेश में कहीं भी सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण होने पर स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार माना जायेगा। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य होना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।