बनभूलपुरा में नए पुलिस थाने की नींव रखी गई, आईजी कुमाऊं और एसएसपी नैनीताल ने किया भूमि पूजन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बनभूलपुरा में नए पुलिस थाने की नींव रखी गई, आईजी कुमाऊं और एसएसपी नैनीताल ने किया भूमि पूजन

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अब एक नया आधुनिक और प्रभावी पुलिस थाना बनने जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते वर्ष की गई घोषणा के क्रम में आज इस बहुप्रतीक्षित थाने की नींव औपचारिक रूप से रख दी गई।

इस शुभ अवसर पर आईजी कुमाऊं रेंज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह नया थाना न केवल क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और शीघ्र शिकायत निवारण को भी सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बेलपड़ाव रेंज में मिला बाघ का शव, वन विभाग ने कहा आपसी संघर्ष में गई बाघ की जान

इस अवसर पर आईजी कुमाऊं रेंज ने कहा कि यह थाना क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या, सामाजिक-सांस्कृतिक विविधताओं और सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सिर्फ पुलिसिंग नहीं, बल्कि लोगों के विश्वास को भी मज़बूत करना है।

यह भी पढ़ें 👉  गदेरे में नहाने के दौरान बहे पांच किशोर, दो की डूबने से मौत

वहीं एसएसपी नैनीताल श्री मीणा ने कहा यह थाना न केवल अपराधों की रोकथाम करेगा, बल्कि संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखेगा। अराजक और उपद्रवी तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। हम इस सहयोग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड और पुलिस मुख्यालय का आभार व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की टीम ने एक शराब तश्करों को 68 पाउच कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार

इस भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे। वहीं बताया कि इस नवस्थापित थाने से बनभूलपुरा और आस-पास के क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और शांति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जायेगी। यह निर्माण कार्य समाज में सुरक्षित, विश्वसनीय और उत्तरदायी पुलिसिंग की ओर एक ठोस कदम है।