किच्छा विधानसभा में विकास की अगर कोई गारंटी है तो वो केवल मेरी- तिलक राज बेहड़

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किच्छा विधानसभा में विकास की अगर कोई गारंटी है तो वो केवल मेरी- तिलक राज बेहड़

किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज अपने लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान 6 ग्रामों में नुक्कड़ सभाए की व ग्रामवावासियों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जिताने की अपील की।

विधायक बेहड़ ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि में आपके परिवार का हूँ और मेरा आपसे वोट मांगने का अधिकार बनता है। उन्होंने कहा किच्छा विधानसभा में विकास कराना मेरी जिम्मेदारी है और मेरे हाथ में है और वोट देने का अधिकार सिर्फ आपके हाथ में है। देश भर में बड़े-बड़े नेता गारंटी दे रहे है लेकिन किच्छा विधानसभा में विकास की कोई गारंटी दे सकता है तो वो केवल तिलक राज बेहड़ दे सकता है। मैंने विपक्ष में रहते हुए भी बहुत से विकास कार्य कराये हैं। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी प्रकाश जोशी के बारे में तरह-तरह से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। जबकि वो इसी लोकसभा के अंतगर्त कालाढूंगी के रहने वाले हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है।इसलिए कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर प्रकाश जोशी को विजयी बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

विधायक बेहड़ प्रात: काल से अपनी विधानसभा के गाँवों में नुक्कड़ सभाओं को सम्भोधित करते हैं। उन्होंने ग्राम सैजनी, लंका, मलसी, प्रीतनगर, भमरोला और शिमला में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से ग्रामवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की और इस दौरान गांववासियों की समस्याओं को भी सुना। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद

इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, किन्नू शुक्ला, दलजीत सिंह, राजेन्द्र दास, सुरेश प्रधान, जियाउल रहमान, अजीत सचदेवा, अकील अहमद, तीरथ मुंजाल, गुरदास बांगा, यामीन अंसारी, गज्जन सिंह, कुलदीप सिंह, मोंटी सिंह, शोभित शर्मा, गुलशन मक्कड़, सरताज मलिक, जसबीर सिंह, बलविंदर सिंह, हामिद अली, खुर्शीद मलिक, निर्मल सिंह, निशान सिंह, व वीरेंद्र गंभीर समेत काफी लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म "धरती म्यर कुमाऊं की" ने मचाई धूम, युवाओं में फिल्म देखने की मची जबरदस्त होड़