अध्यक्ष बना तो खाली पड़ी सरकारी भूमि में होंगे विकास के कार्य, निर्दलीय प्रत्याशी लोटनी को मिला पूर्व चेयरमैन कैलाश पंत का समर्थन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अध्यक्ष बना तो खाली पड़ी सरकारी भूमि में होंगे विकास के कार्य, निर्दलीय प्रत्याशी लोटनी को मिला पूर्व चेयरमैन कैलाश पंत का समर्थन

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। यहां नगर पंचायत का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र सिंह लोटनी के पक्ष में लालकुआं नगर पंचायत के दो बार चेयरमैन रहे कैलाश चंद्र पंत के समर्थन में आ गए हैं। उनके लोटनी के समर्थन में आ जाने से यहां मुकाबला दिलचस्प होता दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर पंचायत का चुनाव प्रचार अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। फिलहाल लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष होने की पूरी संभावनाएं नजर आ रही हैं। इधर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी के पक्ष में नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत खुलकर समर्थन में आ गए हैं। जिसके बाद उन्होंने लोटनी के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार किया और नगर वासियों से उन्हें जिताने की अपील की। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व चेयरमैन कैलाश पंत के निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लोटनी का समर्थन करने से उनके समर्थकों में उत्साह दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

इस अवसर पर अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना वोट दिया तो वे नगर पंचायत क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर में घरेलू गैस की होम डिलीवरी को वास्तविक रूप से घर-घर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा। साथ ही नगर में खाली पड़ी सरकारी भूमि का उपयोग बस अड्डा सहित अन्य जरूरी विकास कार्यों में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

बहरहाल कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे तथा दो बार लालकुआं के चेयरमैन रहे कैलाश पंत की छवि क्षेत्र में बेहद ईमानदार नेता के रूप में की जाती है। उनके खुलकर समर्थन किए जाने का बड़ा फायदा निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी को मिल सकता है।