कांग्रेस का सिपाही हूं और आखिरी दम तक पार्टी के लिए कार्य करूंगा : कमलेश यादव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस का सिपाही हूं और आखिरी दम तक पार्टी के लिए कार्य करूंगा : कमलेश यादव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्टी में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार रहे कमलेश यादव ने सोशल मीडिया की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के सच्चे और समर्पित कार्यकर्ता हैं और आखिरी दम तक कांग्रेसी रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

यहां वार्ड नंबर तीन स्थित पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा के आवास पर बीती रात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेसी नेता कमलेश यादव ने कहा कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी की प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता के जनसंपर्क में जुटे हुए हैं और लालकुआं की जनता का आशिर्वाद और समर्थक कांग्रेस को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

उन्होंने कहा विपक्ष इस चुनाव में अपनी हार होते देखकर बौखलाहट में है और जनता को हमेशा की तरह झूठ परोसने में लगा हुआ है। लेकिन क्षेत्र की जनता जागरूक और समझदार है। वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट होकर इस चुनाव में पूरे जोश से लगा हुआ है।