उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला का अवकाश 17 जुलाई को रहेगा, शासन ने जारी किया छुट्टी का आदेश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला अवकाश 17 जुलाई को रहेगा, शासन ने जारी किया छुट्टी का आदेश

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी कर्मियों के लिए अच्छी खबर आयी है। शासन ने लोकपर्व हरेला का अवकाश अब 16 की जगह 17 जुलाई को घोषित किया। बुधवार दोपहर बाद सचिव ने हरेला पर्व का अवकाश 16 की जगह 17 जुलाई को किए जाने की अनुमति संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
बताते चलें कि पूर्व में सरकारी अवकाश तालिका में हरेला का सरकारी अवकाश 16 जुलाई को दिया गया था। जबकि विद्वान पंडितों व आचार्यों के अनुसार हरेला इस बार 17 जुलाई को मनाया जा रहा है। इस मामले में प्राथमिक शिक्षक संगठन नैनीताल ने शिक्षा विभाग के अफसरों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी थी। कर्मियों का कहना था कि पर्व के एक दिन पहले अवकाश मिलने वह अपने परिवार के साथ हरेला मनाने से वंचित रहे जायेंगे। जिसको संज्ञान लेते हुए सचिव विनोद कुमार सुमन ने बीते दिवस कुमाऊं कमिश्नर समेत सभी डीएम को पत्र भेजकर आख्या उपलब्ध कराने को कहा था। जिसके बाद आज बुधवार दोपहर के बाद सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विज्ञप्ति संख्या 1401 / xxxi( 15 )G / 2022-74 (सा० ) / 2016 दिनांक 26 दिसम्बर, 2022 के अनुलग्नक-1 एवं 4 के क्रमांक – 12 पर हरेला पर्व हेतु दिनांक 16 जुलाई 2023 (रविवार) को अवकाश घोषित किया गया था। विभिन्न माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि हरेला पर्व दिनांक 16 जुलाई, 2023 के स्थान पर दिनांक 17 जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में सम्यक् विचारोपरान्त उक्त विज्ञप्ति में आंशिक संशोधन करते हुए हरेला पर्व हेतु दिनांक 16 जुलाई 2023 (रविवार) के स्थान पर दिनांक दिनांक 17 जुलाई, 2023 (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। उक्त तिथि को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अन्तर्गत बैंक / कोषागार तथा उपकोषागारों में भी अवकाश रहेगा। उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय अन्य शर्ते यथावत् रहेगी।