महामहिम राज्यपाल ने जी. बी. पंत विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. ध्यान पाल सिंह की मूर्ति का किया अनावरण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

महामहिम राज्यपाल ने जी. बी. पंत विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. ध्यान पाल सिंह की मूर्ति का किया अनावरण

पंतनगर, ऊधमसिंह नगर। महामहिम राज्यपाल सेनि0 लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पंतनगर कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचे। जी. बी. पंत विश्वविद्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल ने विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. ध्यान पाल सिंह की मूर्ति का अनावरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

महामहिम राज्यपाल ने कहा आज बहुत खुशी व सौभाग्य का दिन है कि जी. बी. पंत विश्वविद्यालय के पूरे परिवार ने अपने पूर्व कुलपति की मूर्ति स्थापना कर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि पदमश्री डॉ. ध्यान पाल सिंह ने यहां पर जो हरित क्रांति का बिगुल बजाया था आज भी उन्हें याद किया जाता है। उन्होंने कहा वे हमारे प्रेरणा श्रोत है वे आईएएस थे तथा इस विश्वविद्यालय के तीसरे कुलपति थे उन्होंने उस समय जो हरित क्रांति लाई व भारतीय कृषि के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर वीसी डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने महामहिम राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

इस अवसर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, एडीएम कौस्तुभ मिश्रा, शोध निदेशक डॉ. अजीत सिंह नयन सहित विश्विद्यालय के प्रोफेसर, डीन, डॉयरेक्टर आदि उपस्थित थे।