नैनीताल में दुष्कर्म कांड के खिलाफ हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस, भारी पुलिस बल रहा तैनात



नैनीताल में दुष्कर्म कांड के खिलाफ हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस, भारी पुलिस बल रहा तैनात

नैनीताल। नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। आरोपी 65 वर्षीय ठेकेदार मो0 उस्मान की गिरफ्तारी के बावजूद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा आरोपी को फांसी देने और उसके घर को गिराने की मांग की गई।
वहीं हिंदू संगठनों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। नैनीताल शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा भी खुद मौके पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी शहर में जगह-जगह तैनात की गई है।
इससे पहले सोमवार को भी हिंदूवादी संगठनों ने मां नैना देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध की शुरुआत की थी और फिर शहर में जुलूस निकाला था। उस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की घटनाएं भी सामने आई थीं।
वहीं इस गंभीर घटना पर पूरे प्रदेश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। नैनीताल की सामाजिक और धार्मिक संस्था अंजुमन इस्लामियां ने भी आरोपी और उसके परिवार का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें