यहां मूसलाधार बारिश का कहर, अंग्रेजों के समय में बना अतिथि गृह हुआ ध्वस्त…

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां मूसलाधार बारिश का कहर, अंग्रेजों के समय में बना अतिथि गृह हुआ ध्वस्त…

लालकुआं। लालकुआं में अंग्रेजों के समय का बना लोक निर्माण विभाग का अतिथि गृह मूसलाधार बारिश के चलते भरभरा कर ढह गया। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिसके चलते जनहानि बच गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं में नेशनल हाईवे किनारे अंग्रेजों के समय का बना इकलौता लोक निर्माण विभाग का अतिथि गृह लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ढह गया। यह अतिथि गृह उत्तराखंड राज्य बनने तक अतिथियों के लिए आवंटित किया जाता था, राज्य बनने के बाद इस अतिथि गृह में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया। उसके बाद लगभग 5 वर्ष तक इसमें लालकुआं तहसील कार्यालय चला। बाद में यह अतिथि गृह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित हो गया। तब से यह अतिथि गृह बंद पड़ा था और अत्यधिक जर्जर हो जाने के चलते पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बरसात के दौरान अतिथि गृह का बीच का हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस और तहसील कार्यालय को दी। जिसके बाद कोतवाल डी0 आर0 वर्मा, नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव सहित कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त अतिथि गृह का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं गनीमत रही कि इस घटना के समय अतिथि गृह में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी। नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी है।