यहां आवारा सांड ने ले ली दो लोगों की जान, सड़क पर आवारा जानवर बन रहे यमदूत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां आवारा सांड ने ले ली दो लोगों की जान, सड़क पर आवारा जानवर बन रहे यमदूत

देहरादून। देहरादून जिले के डोईवाला में बड़ा हादसा हो गया। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में लच्छीवाला के पास आवारा सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार 28 मार्च शाम को करीब सात बजे हुआ। बताया जा रहा है कि डोईवाला इलाके के रहने वाले 32 वर्षीय विजय लोधी पुत्र दुखीराम किसी काम से अपनी परिचित वीरेंद्र छेत्री पुत्र दिल बहादुर निवासी लच्छीवाला के साथ स्कूटी पर जा रहे थे, तभी सड़क पर घूम रहे आवारा सांड ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में दुकान के कब्जे को लेकर पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर मौजूद लोग तत्काल दोनों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट लेकर गए। जहां विजय लोधी को तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल वीरेंद्र छेत्री ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।