यहां सरकारी कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक, नहीं लगाने दिए अडानी के स्मार्ट मीटर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां सरकारी कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक, नहीं लगाने दिए अडानी के स्मार्ट मीटर

लालकुआं। यहां नगर के सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने आए अडानी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड के कर्मचारियों की व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नगर पंचायत के सभासदों से तीखी नोक-झोंक हुई। जिसके बाद उक्त कर्मचारियों को लालकुआं कोतवाली और नगर पंचायत कार्यालय में बिना स्मार्ट मीटर लगाए बैरंग ही लौटना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में यहां लालकुआं नगर के सरकारी कार्यालयों कोतवाली लालकुआं और नगर पंचायत कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने आए अडानी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड के कर्मचारियों को मीटर लगाने से पूर्व ही उपखंड कार्यालय लालकुआं में व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट तथा नगर पंचायत के युवा सभासद भुवन पांडे के नेतृत्व में आए व्यापारियों एवं अन्य लोगों ने घेर लिया और उक्त परिसर में स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मचारियों से उनकी तीखी नोक-झोंक हो गई। इसके बाद एसडीओ कार्यालय में भी उक्त कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर रेस्टोरेंट में आगजनी, कोतवाली प्रभारी पर गिरी गाज

इस मामले में व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट और सभासद भुवन पांडे का कहना है कि किसी भी हाल में लालकुआं नगर में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे, इसके लिए व्यापारी एवं स्थानीय लोग उग्र आंदोलन करने के लिए भी तैयार बैठे हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिना क्षेत्र के गणमान्य लोगों की सहमति के सरकारी कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाए गए तो इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर क्षेत्र वासियों पर बिजली के भारी-भरकम टैक्स का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काफी देर हुए बवाल के बाद स्मार्ट मीटर लगाने आए उक्त कर्मचारियों को बिना मीटर लगाए ही वापस लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विवादास्पद बयान को लेकर हो रहा था विरोध

वहीं विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने कहा कि सरकारी कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने कर्मचारी आए थे, जिसके तहत उन्होंने कोतवाली लालकुआं और नगर पंचायत कार्यालय में बातचीत कर ली थी, परंतु उनके मीटर लगाने से पूर्व ही विद्युत सब स्टेशन में पहुंचे व्यापारियों एवं नगर वासियों के भारी विरोध को देखते हुए स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम को वापस लौटना पड़ा।