यहां पड़ोसी ने युवक को मारकर घर में दफनाया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां पड़ोसी ने युवक को मारकर घर में दफनाया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। यहां संगम विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपने ही साथी पड़ोसी युवक की हत्या कर दी और उसकी लाश को अपने ही घर में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को युवक गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी में अंकित पंचाल (30) ने अपने पड़ोसी दीपक (32) की हत्या कर शव को अपने ही घर में 8 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। दोनों पहले साथ काम करते थे, लेकिन कुछ समय से अलग होकर काम कर रहे थे। सोमवार सुबह घर से निकला दीपक जब शाम तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान अंकित के भाई अर्जुन ने पुलिस को सूचना दी कि अंकित के कमरे में जमीन की खुदाई के निशान दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने जब खुदाई कराई तो दीपक का शव बरामद हुआ। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक दीपक और हत्यारोपी अंकित दोनों साथी थे और अंकित का भी उनके यहां आना जाना रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद हत्यारोपी अंकित फरार होने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला कि रूपयों के लालच में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। हत्यारोपी अंकित ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दीपक की हत्या कर लाश को गड्ढे में दफना दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही अंकित के दो अन्य फरार साथियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक हत्यारे अंकित ने 20000 रुपये नगद और 40000 रुपये मृतक दीपक के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर निकाल लिए थे। हत्या करने वाले अंकित और उसके साथी युवकों को उम्मीद थी कि मृतक दीपक के अकाउंट में कई लाख रुपये हो सकते हैं, इसी लालच में आकर उनके द्वारा हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया। इधर घटना के बाद से मृतक दीपक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने हत्यारों को कड़ी सजा की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत