यहां मुर्दे ने लिया बैंक से 20 लाख का कर्ज, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां मुर्दे ने लिया बैंक से 20 लाख का कर्ज, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

बरेली। अब बैंक मुर्दों को भी कर्ज देने लगे हैं, जी हां ऐसा ही एक अजब-गजब मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में सामने आया है। जहां मुर्दे ने बैंक से 20 लाख रूपये का कर्ज ले लिया।

जानकारी के मुताबिक बरेली जिले के इज्जतनगर के फरीदापुर गांव में सात करोड़ की जमीन का 21 साल पहले मृत संतोष टंडन की ओर से पीलीभीत के राइस मिलर के नाम एग्रीमेंट करने के मामले में मंगलवार को एक और नया राज खुलकर सामने आया है। संतोष टंडन की बेटी प्रियंका ने एसएसपी बरेली अनुराग आर्य के समक्ष पेश होकर शिकायत की कि उनके मृत पिता के नाम से राइस मिलर और उसके साथियों ने शहामतगंज की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से 20 लाख रूपये का कर्ज लिया है। एसएसपी ने इस मामल की जांच एसपी सिटी को सौंप दी है

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

एसएसपी अनुराग आर्य को शिकायती पत्र में प्रियंका ने कानपुर नगर निगम से जारी अपने पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र देकर बताया कि उनके पिता की मौत 06 नवंबर 2003 को हो चुकी है। इसके बावजूद पीलीभीत के राइस मिलर अर्पित अग्रवाल ने छह साथियों के साथ साजिश कर 10 सितंबर 2024 को फरीदापुर गांव स्थित जमीन का एग्रीमेंट करा लिया। इसके लिए किसी फर्जी व्यक्ति को संतोष टंडन बनाकर खड़ा किया गया। दो फर्जी गवाह भी बनाए गए। इन्हीं आरोपियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शहामतगंज शाखा से उनके पिता के नाम 20 लाख रूपये का कर्ज भी लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

प्रियंका ने एसएसपी को बताया कि उनके पिता ने जीवित रहते हुए अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। जमीन जिन लोगों ने ली थी, वे किसी कारणवश उसका दाखिल खारिज नहीं करा सके। प्रियंका की शिकायत पर एसएसपी ने एसपी सिटी मानुष पारीक को जांच सौंपी है। इस प्रकरण में अर्पित अग्रवाल की ओर से भी मॉडल टाउन निवासी एक कारोबारी के खिलाफ एडीजी कानून व्यवस्था से शिकायत की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि एक युवती ने पेश होकर अपने मृत पिता के नाम से जमीन का एग्रीमेंट करने और बैंक खाता खुलवाकर लेनदेन करने की शिकायत की है। इसकी जांच एसपी सिटी को दी गई है।