यहां नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

लालकुआं। लालकुआं कोतवाली के हल्दूचौड़ क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में सिंचाई नहर में एक नवजात के शव पड़े होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने एक नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सक द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेसियों ने लालकुआं विधायक को सौंपा ज्ञापन..देखिए एक्सक्लूसिव विडिओ…

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह मोटाहल्दू स्थित दुर्गा भगवानपुर गांव के एक खेत में सिंचाई करते समय नहर में ग्रामीण ने एक नवजात की लाश को देखा। इसकी सूचना लोगों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी को दी, इसके बाद मौके पर पहुंची जहां एक नवजात का शव सिंचाई नहर में पड़ा हुआ था। जांच पड़ताल में पता चला कि नवजात बालक पूर्ण रूप से विकसित है और उसको कपड़े में लपेटकर फेंका गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गौ तस्कर ने पुलिस पर किया फायर, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल

वहीं ग्रामीणों के बताया शायद नवजात की लाश नहर में बहकर आई होगी। नवजात की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सम्भवत: किसी बिन व्याही कलयुगी मां ने नवजात को मरने के लिए फेंक दिया होगा।