यहां रंगदारी के आरोप में दो तथाकथित पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी डीलर से लाखों हड़पने का आरोप…देखिए विडिओ

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

रंगदारी के आरोप में दो तथाकथित पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज, प्रॉपर्टी डीलर से लाखों हड़पने का आरोप…देखिए विडिओ

बाइट- एसपी अभय सिंह, काशीपुर, उधमसिंह नगर

काशीपुर। प्रॉपर्टी डीलर से लगभग 55 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने काशीपुर के दो तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दोनों तथाकथित पत्रकार एक पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई के क्रमशः संरक्षक व अध्यक्ष बताए जा रहे हैं।

इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर चामुंडा विहार जिंदल कोठी के सामने निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्य से जुड़ा हुआ है। पुलिस को दी गई तहरीर में सौरभ अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर 2024 में मोहल्ला पटेल नगर काशीपुर निवासी तथाकथित पत्रकार विकास गुप्ता और कुंडेश्वरी निवासी तथाकथित पत्रकार लवप्रीत सिंह उसके पास आए और कहने लगे कि तुम्हारे खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें आ चुकी हैं। जल्द ही तुम्हारे खिलाफ पुलिस गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज करने वाली है। अगर तुम एक करोड़ रुपये खर्च कर दो तो यह मामला निपट जाएगा। इसके बाद कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए शिकायतकर्ता ने अलग-अलग तारीख में दोनों तथाकथित पत्रकारों को लगभग 55 लाख रुपये एवं दो प्लॉट लवप्रीत को 1250 वर्ग फीट तथा विकास गुप्ता को 2000 वर्ग फीट नीझड़ा में रजिस्ट्री कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद से उसका मानसिक संतुलन खराब है। कई बार वह मौत के मुंह में जाते-जाते बचा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि हाल फिलहाल दोनों तथाकथित पत्रकारों ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही का हवाला देते हुए उसे एक बार फिर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

वहीं एसपी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 318(4), 351(2) व 61 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इधर रंगदारी एवं ब्लैकमेलिंग के आरोपी विकास गुप्ता ने मंगलवार शाम किए गए फेसबुक लाइव में खुद को निर्दाेष बताते हुए इसे सुनियोजित षडयंत्र बताया है।