यहां सेल्फी के चक्कर में छोड़ दी लाखों की ज्वैलरी और नकदी से भरा पर्स, उसके बाद क्या हुआ देखिए पूरा वीडियो…
यहां सेल्फी के चक्कर में छोड़ दी लाखों की ज्वैलरी और नकदी से भरा पर्स, उसके बाद क्या हुआ देखिए पूरा वीडियो…
नैनीताल। यूपी से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का सोने के आभूषण एवं नकदी से भरा खोया पर्स ढूंढकर नैनीताल पुलिस के चीताकर्मी शिवराज राणा ने परेशान पर्यटकों की मुस्कान लौटने का काम किया है। आज वृहस्पतिवार 20 अक्टूबर को थाना तल्लीताल में नियुक्त चीता मोबाइल कर्मी आरक्षी शिवराज राणा को थाना क्षेत्र अंतर्गत माल रोड में झील किनारे लाइब्रेरी के पास सेल्फी प्वाइंट पर एक लेडीस पर्स मिला। चीता मोबाइल कर्मी द्वारा पर्स को खोलकर देखा तो उसमें एक पीली धातु का मंगलसूत्र, 5000 रुपये की नगदी एवं अन्य सामान रखे थे। प्रथम दृष्टया उक्त महिला पर्स पर्यटकों का प्रतीत हो रहा था सुरक्षा की दृष्टि से चीता मोबाइल कर्मी द्वारा उक्त पर्स को कब्जे पुलिस लेकर खोए हुए पर्स स्वामी की तलाश की गई। जिस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि किसी महिला पर्यटक का पर्स खोया है जिसे वह ढूंढ रहे हैं। चीता मोबाइल कर्मी द्वारा पर्यटकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें तल्लीताल की डांट चेकपोस्ट पर बुलाकर उनका खोया हुआ पर्स जिसमें पीली धातु का एक मंगलसूत्र जिसकी कीमत लगभग 90000 रुपये तथा 5000 रुपये की नगदी एवं अन्य सामानों से भरा पर्स पर्यटक दंपत्ति को सकुशल वापस किया गया।वहीं पर्यटक गौरव शर्मा एवं उनकी पत्नी द्वारा बताया गया कि वह लोग विगत 18 अक्टूबर को खुर्जा बुलंदशहर यूपी से नैनीताल घूमने आए थे। आज नैनीताल घूमते समय माल रोड स्थित लाइब्रेरी के पास बने सेल्फी प्वाइंट में उनके द्वारा फोटो खिंचवाई गई और भूल से वह नगदी, सोने के आभूषण एवं अन्य महत्वपूर्ण सामानों से भरा अपना पर्स वहीं रखकर भूल कर केव-गार्डन मल्लीताल घूमने पहुंच गए। दंपत्ति द्वारा बताया गया कि सोने के आभूषण की कीमत लगभग 90000 रुपये थी। खोए हुई नगदी और सामानों को पाकर पर्यटकों द्वारा पुलिसकर्मी सहित नैनीताल की मित्र पुलिस का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें