यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ…

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

किच्छा। उधमसिंह नगर की किच्छा विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी है। विधानसभा क्षेत्र के शान्तिपुरी नंबर चार में यह अवैध खनन कार्य तेजी से फल-फूल रहा है। खनन माफिया पुलिस और प्रशासन के नियम-कानूनों की जमकर धज्जियां उड़ाकर बड़े पैमाने पर रेता-बजरी व मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं।

यहां शान्तिपुरी गोला नदी में खनन माफिया बिना सरकारी अनुमति के जेसीबी व मजदूरों की सहायता से ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रालियों और बुग्गियों से खेत खलिहानों में रेता-बजरी स्टॉक कर लेते हैं और मौका पाते ही इसकी सप्लाई जरूरतमंद लोगों को कर रहे हैं। यहां शान्तिपुरी नंबर चार शिवनगर, कोर्टखरा और कनमन क्षेत्र में बगैर पट्टे स्वीकृति के पुराने पट्टों के रास्ते से करीब चार-पांच स्थानों पर खनन माफिया दिन-रात चोरी छिपे अवैध खनन कर रहे हैं। जिसके तुरन्त बाद वे खोदे गये गड्डे पुन: जेसीबी की मदद से पाट देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

यहां खनन माफिया भारी-भरकम मशीनों को गौलानदी में उतार कर खुलेआम जमीन का सीना चीर कर अवैध रूप से उपखनिज निकालकर उसकी बिक्री कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरे काम को अन्जाम देने के लिए खनन माफियाओं का बड़ा और मजबूत नेटवर्क काम कर रहा है। जो शहर के हर एक चौराहे व निकासी मार्ग पर पैनी नजर रखता है और पुलिस, खनन व राजस्व अधिकारियों के आने-जाने की रैकी कर उनके आने-जाने की पूर्व सूचना खनन माफियाओं तक पहुंचा देते हैं। जिससे खनन माफिया पुलिस व प्रशासन की पकड़ से साफ बच जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

यहां बता दें कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में जारी इस अवैध खनन कार्य से जहां सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा है, वहीं सड़कों पर ओवरलोड अवैध उपखनिज ढ़ोने वाले तेज रफ्तार वाहनों के आवागमन से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही हैं, साथ ही आए दिन क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

वहीं इस अवैध खनन कारोबार को लेकर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ कई मौकों पर अपनी नाराजगी जताते हुए पुलिस व प्रशासन और खनन विभाग को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं। विधायक के मुताबिक यह अवैध खनन का कारोबार जिम्मेदारों की मिलीभगत से चल रहा है।

इधर उपजिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्रा का कहना है कि किच्छा क्षेत्र में अवैध खनन की बात संज्ञान में नहीं है। शान्तिपुरी में कुछ खनन पट्टों की फाइलें प्रोसेसिंग में हैं। उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन कहीं पर होता पाया गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।