यहाँ अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 3 स्टोन क्रेशर और 2 स्क्रीनिंग प्लांट सीज

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहाँ अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 3 स्टोन क्रेशर और 2 स्क्रीनिंग प्लांट सीज

बाजपुर। उत्तराखंड का ऊधमसिंह नगर जिला खनन को लेकर लम्बे समय से पूरे प्रदेश में चर्चाओं में है। यहाँ अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की गंभीर शिकायतों के संबंध में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में निदेशक एस0 एल0 पैट्रिक व अपर निदेशक राजपाल लेघा भूतत्व खनिकर्म इकाई की अगुवाई में उधमसिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में स्टोन क्रेशर व स्क्रीनिंग प्लांटों में आकस्मिक छापेमारी की गई, जिसमें बाजपुर क्षेत्र के 06 स्टोन क्रेशर एवं स्क्रीनिंग प्लांट्स की जांच की गई, जिसमें से बालाजी स्क्रीन प्लांट गोबरा, आशा स्टोन क्रेशर वेदखड़ी, राघव स्क्रीनिंग प्लांट गोबरा, एलएसी स्टोन क्रेशर गोबरा व शिवा स्टोन क्रेशर वेदखड़ी के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पाया गया कि इन प्लांटों के द्वारा रात्रि में अवैध रूप से उप खनिज खरीदा जा रहा था। निरीक्षण जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की उपरोक्त कमियों को देखते हुए 03 स्टोन क्रेशर व 02 स्क्रीनिंग प्लांटों को सीज कर उनके ई रवन्ना पोर्टल को तत्काल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया, ताकि उप खनिजों का क्रय विक्रय न हो सके। विभागीय स्तर से इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की जा रही है। भूतत्व खनिकर्म इकाई के द्वारा की गई इस कार्यवाही से क्षेत्र के स्टोन क्लेशों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म इकाई राजपाल लेघा ने बताया कि जनपद उधमसिंह नगर में छापेमारी का यह सघन अभियान शुक्रवार 6 जनवरी को भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

खनन विभाग के स्तर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के औचक निरीक्षण व जांच दल में विभाग के अपर निदेशक राजपाल लेघा, उप जिलाधिकारी बाजपुर राकेश तिवारी, उप निदेशक व जिला खान अधिकारी उधमसिंह नगर दिनेश कुमार, तहसीलदार बाजपुर, सर्वेयर विनोद लाल सहित राजस्व व खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।