यहां एसएसपी कार्यालय के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, बुरी तरह झुलसा
यहां एसएसपी कार्यालय के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, बुरी तरह झुलसा
बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के कार्यालय के बाहर बुधवार को एक युवक ने खुद को आग लगा ली। जब तक पुलिस उसे बचाती युवक का पूरा शरीर आग का गोला बन चुका था। आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा था कि युवक ने ई-रिक्शा लूट के मामले में कार्रवाई न होने के कारण यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस द्वारा युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय के रहने वाले गुलफाम का उसके ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। इसके खिलाफ कुछ मामले अन्य थानों में पंजीकृत हैं। इसी के चलते वह परेशान था। 30 तारीख को यह अपने ससुराल में जबरदस्ती घुसा था। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इन सब घटनाओं से परेशान होकर उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। गुलफाम को बरेली रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें