यहां भैंस नहलाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, कई घायल
यहां भैंस नहलाने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, कई घायल
किच्छा। घर के निकट खाली भूमि पर भैंस को नहलाने के मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करने तथा गाली गलौज शुरू कर दी। घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ गाली गलौज तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में थाना अंतर्गत ग्राम फिरोजपुर निवासी शारुख पुत्र मोहम्मद फारूक ने बताया कि पड़ोसी अली खान दोपहर करीब 12 बजे पीड़ित की खाली भूमि पर अपनी भैंस को नहला रहा था। पीड़ित द्वारा मना करने पर आरोपी ने विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर आरोपी इजराईल खान एवं मौसम खान सहित घर की औरतों ने लाठी डंडे से लैस होकर पीड़ित पक्ष पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर पीड़ित पक्ष के घर के लोग भी बीच बचाव करने मौके पर पहुंच गए।इसके बाद आरोपियों ने परिवार के सभी लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। पीड़ित के अनुसार घटना में घायल लोगों का सुशीला तिवारी हल्द्वानी में उपचार चल रहा है।
वहीं दूसरे पक्ष के ग्राम फिरोजपुर निवासी मौसम खान पुत्र इसराइल खान ने बताया कि विगत 8 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे आरोपी फारूक एवं शारुख तथा आरोपियों के घर की महिलाओं ने पीड़ित के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना में पीड़ित का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपीगण पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें