नैनीताल में भारी बारिश और ओलावृष्टि, जनजीवन अस्त व्यस्त

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल में भारी बारिश और ओलावृष्टि, जनजीवन अस्त व्यस्त

नैनीताल। नैनीताल में बुधवार शाम मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के चलते नाले उफन पड़े और शहर का कूड़ा नैनी झील में समा गया। इस दौरान पर्यटकों को बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

शाम चार बजे लगभग शुरू हुई तेज बारिश के साथ ओले भी बरसने लगे। हवा की रफ्तार इतनी अधिक थी कि लोग जहां थे, वहीं रुकने को मजबूर हो गए। शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो गया, जिससे आवागमन भी प्रभावित रहा। झील में नौकायन बंद करना पड़ा और मालरोड समेत प्रमुख सड़कों पर जाम की सी स्थिति बन गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट इस बार सटीक साबित हुआ। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। करीब 25 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे नैनी झील के जलस्तर में भी सुधार देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

वहीं बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं शहर के जल निकासी तंत्र की पोल भी खुल गई है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन को अब सफाई और जल निकासी व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरूरत है।