बिन्दुखत्ता में वाहन चेकिंग के दौरान बरामद हुई भारी मात्रा में चरस, 2 युवक गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बिन्दुखत्ता में वाहन चेकिंग के दौरान बरामद हुई भारी मात्रा में चरस, 2 युवक गिरफ्तार

लालकुआं। पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध चरस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त अधीनस्थ अधिकारियों एवं थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर नशे पर अंकुश लगाए जाने हेतु सख्त दिशा-निर्देश किए गए
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी लालकुआं डीआर वर्मा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
टीम म0उ0नि0 गुरविन्दर कौर चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ के द्वारा मय पुलिस बल कानि0 प्रहलाद सिंह, कानि0 विरेन्द्र रौतेला, कानि0 दयाल नाथ, हे0कानि0 राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था /कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान हाट कालिका इण्टर कालेज के पास बिन्दुखत्ता से अभियुक्तगंण नरेन्द्र सिंह केड़ा पुत्र अमर सिंह केड़ा उम्र- 33 वर्ष निवासी तिवारी नगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं के कब्जे से 200 ग्राम अवैध चरस व अभियुक्त अजय गोस्वामी पुत्र शिवकुमार गोस्वामी निवासी चित्रकुट बिन्दुखत्ता के कब्जे से को 150 ग्राम अवैध चरस को वाहन संख्या UK04AK-0505 XUV कार में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर क्रमशः मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर- 147/23 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम नरेन्द्र सिंह कैड़ा व मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर- 148/23 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम अजय गोस्वामी उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में म0उ0नि0 गुरविन्दर कौर चौकी प्रभारी हल्दूचौड़, हे0कानि0 राजेन्द्र प्रसाद, कानि0 प्रहलाद सिंह, कानि0 विरेन्द्र रौतेला, कानि0 दयाल नाथ शामिल थे।