गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

गर्जिया देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख

रामनगर। यहां प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर परिसर में सोमवार को दिन के समय अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 40 से अधिक प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं अचानक आग लगने से वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में गर्जिया देवी मंदिर परिसर में स्थित प्रसाद की दुकानों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मंदिर परिसर में मौजूद 40 से अधिक दुकानों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। सभी दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों व पुलिस कर्मी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस आग से वहां चारों तरफ धुएं से अंधेरा छा गया। जिससे मंदिर में दर्शन को आये भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। फिलहाल इस अग्निकांड में कोई भी जानमाल की बड़ी हानि की खबर नहीं है। फिलहाल आग से हुए नुकसान का कोई आंकलन नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया किसी श्रद्धालु द्वारा जलाई गई धूप बत्ती से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

इधर पीड़ित प्रसाद विक्रेताओं का कहना है कि कल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं ऐसे में सभी ने लाखों रुपये का सामान अपनी दुकानों में भरा था लेकिन आग से उनके मोबाइल फोन, कुर्सियां, खाद्य सामग्री, प्रसाद आदि के साथ ही पैसे आदि सभी सामान जलकर राख हो गए। जिससे उनके सामने अब रोजी-रोटी की समस्या उठ खड़ी हुई है।