कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, अस्पताल अलर्ट मोड पर



कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, अस्पताल अलर्ट मोड पर
हल्द्वानी। हल्द्वानी में कोविड-19 को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि अब तक हल्द्वानी में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में वायरस के नए वेरिएंट के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। जिला अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन को सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन के निर्देश दिए गए हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति, आवश्यक दवाइयों का भंडारण और चिकित्सा स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जा चुकी है।
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ0 अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान में किसी भी कोविड केस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राज्य सरकार की गाइडलाइंस के तहत सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा यदि मामले बढ़ते हैं, तो बेड की संख्या बढ़ाने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। कोविड के पिछले अनुभवों से हमने काफी कुछ सीखा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
डॉ0 अरुण जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार सामने आ रहा वेरिएंट पहले की तुलना में अधिक खतरनाक नहीं माना जा रहा है, लेकिन फिर भी किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल और जिला अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, कोविड जैसे लक्षण महसूस होने पर तत्काल जांच कराएं, मास्क पहनें और सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार कोई भी लापरवाही नहीं बरती जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें