स्वास्थ्य विभाग ने लालकुआं क्षेत्र में की छापेमारी, कई निजी क्लीनिकों पर किया 50-50 हजार का जुर्माना



स्वास्थ्य विभाग ने लालकुआं क्षेत्र में की छापेमारी, कई निजी क्लीनिकों पर किया 50-50 हजार का जुर्माना
लालकुआं। स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम ने एसीएमओ के नेतृत्व में लालकुआं, बिन्दुखत्ता, और हल्दूचौड़ क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए कई निजी क्लीनिकों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाते हुए उन्हें बंद कर दिया और कई को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के हॉस्पिटल एव क्लीनिकों पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत छापामार टीम द्वारा ओमकार क्लीनिक, पंत डेंटल क्लीनिक, मुनालाल बहेड़ी वाले, आरोग्य लैब, डॉ. राजाराम फिजियोथेरेपिस्ट सेंटर लालकुआं, डॉ. चंद्रा क्लीनिक हल्दूचौड़ का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें ओमकार क्लीनिक, पंत डेंटल क्लीनिक, मुना लाल बहेड़ी वाले लालकुआं के क्लीनिक से सम्बंधित दस्तावेज मौके पर नहीं दिखाये जाने पर 50-50 हजार का चालान काटा गया, साथ ही क्लीनिक को मौके पर बन्द किया गया। डॉ. चन्द्रा क्लीनिक हल्दूचौड़ का 10 हजार रुपये का चालान काटा गया। सभी क्लीनिकों को 3 दिवस का समय दिया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि वह पूर्ण प्रपत्र के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हों। डॉ. राजाराम फिजियोथेरेपिस्ट व आरोग्य लैब लालकुआं को चेतावनी दी गई कि क्लीनिक पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखें।
निरीक्षण दल में डॉ. चन्द्रा पंत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. लव पांडे चिकित्साधिकारी, आयुर्वेदिक विभाग से डॉ योगेंद्र सिंह शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें