आमजन के लिए सत्ता से संघर्ष करते हरीश पनेरू, कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए बने मिशाल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

आमजन के लिए सत्ता से संघर्ष करते हरीश पनेरू, कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए बने मिशाल

हल्द्वानी। कांग्रेसी नेता व राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू इन दिनों सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं, जो जनता के मुद्दों को लेकर अक्सर शांत बैठे रहने वाले कांग्रेस के हर छोटे-बड़े नेताओं के लिए अपने आप में एक बड़ा सबक है।

जी हां हम बात कर रहे हैं, नैनीताल व उधमसिंह नगर समेत प्रदेश भर में चाहे कोई भी छोटा या बड़ा मुद्दा हो हर वक्त जनता के साथ खड़े नजर आने वाले कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू की। चाहें सिडकुल के श्रमिकों की समस्या हो या वन श्रमिकों की अथवा दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र के आम लोगों की समस्याएं, हरीश पनेरू अपने आंदोलनकारी तेवरों के साथ हमेशा फ्रंट पर ही दिखाई देते हैं। सत्ता में बैठे लोग भी उनके संघर्षशील एवं जुझारूपन को लेकर अक्सर उनकी तारीफ करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

ऐसे में कांग्रेस के भी तमाम बड़े नेताओं के बीच हरीश पनेरू की छवि आमजन में सत्ता और सिस्टम के खिलाफ संघर्ष करने वाले एक जननायक के रूप में उभर कर सामने आई है। जनता का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है, ऐसे में उसकी बड़ी जिम्मेदारी है कि वह जनता के मुद्दों पर एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर छोटे-बड़े मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करें, ऐसे में देखा गया है कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता आमजन के मुद्दों को लेकर अक्सर खामोश रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वहीं हरीश पनेरू ऐसे इकलौते नेता हैं जो आमजन के मुद्दों को लेकर हमेशा जनता के साथ खड़े दिखाई देते हैं और उन्हें अक्सर सरकार और सिस्टम के खिलाफ संघर्ष करते दिखा जा सकता है। हरीश पनेरू का यह संघर्ष कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के लिए एक मिशाल बन सकता है।