हरिद्वार : एसएसपी ने थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज तथा सीआईयू प्रभारी को किया लाइन हाजिर
हरिद्वार : एसएसपी ने थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज तथा सीआईयू प्रभारी को किया लाइन हाजिर
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने चोरी के मामलों में लापरवाही बरतने पर बहादराबाद थाना प्रभारी अनिल चौहान, बाजार चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही सीआईयू प्रभारी को भी एक मामले में लापरवाही बरतनी भारी पड़ गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने एसओ को लाइन हाजिर करते हुए निरीक्षक रविंद्र शाह को थाना प्रभारी बनाया है। इससे पहले बृहस्पतिवार की देर रात सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर को लाइन हाजिर करते हुए रविंद्र शाह को कमान सौंपी थी। लेकिन अभी सीआईयू प्रभारी किसी को नहीं बनाया गया है।
बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित अरोग्यम सिटी सोसायटी में कुछ दिन पहले कांवड़ मेले के दौरान उत्तराखंड संस्कृत विवि की प्रोफेसर डॉ0 विंदुमति पत्नी रत्नागर के फ्लैट में घुसकर चोरों ने अंदर तोड़फोड़ करते हुए पूरा घर खंगाला था। इस मामले में डॉ0 विंदूमति और उनके पति ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी थी। साथ ही आईजी गढ़वाल और एसएसपी अजय सिंह को भी शिकायत की थी। एसएसपी ने एसओ अनिल चौहान को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए थे, लेकिन एसओ मौके पर नहीं पहुंचे। इसके साथ ही नदी में फेंके गए युवती के शव के मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने पर एसएसपी ने एसओ को लाइन हाजिर कर दिया। इधर बृहस्पतिवार की रात एक मामले में लापरवाही पर सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर को भी लाइन हाजिर कर दिया। उक्त मामले में कई चर्चाएं हैं। तोमर की जगह सीबीसीआईडी से ट्रांसफर होने के बाद हरिद्वार में आमद दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर रविंद्र शाह को सीआईयू प्रभारी की जिम्मेदारी थी। शुक्रवार की सुबह थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया और फिर सीआईयू प्रभारी का आदेश निरस्त कर शाह को बहादराबाद एसओ बना दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है।
वहीं दूसरी ओर बृहस्पतिवार की रात अत्मलपुर बौंगला में घर के बाहर से थार गाड़ी चोरी होने के मामले की सूचना बाजार चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल ने एसपी सिटी और सीओ से जानकारी छिपाए रखी। यहां तक की चोरी का केस भी दर्ज नहीं किया गया। ये मामला जैसे ही अफसरों के संज्ञान में आया तो उन्होंने चौकी प्रभारी को लताड़ लगाई। तब कहीं जाकर चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार की रात एसएसपी अजय सिंह ने चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल को भी लाइन हाजिर कर दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें