हल्दूचौड़ फायरिंग मामला, आखिर कौन दे रहा अराजक तत्वों को संरक्षण
हल्दूचौड़ फायरिंग मामला, आखिर कौन दे रहा अराजक तत्वों को संरक्षण
लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अराजकता का माहौल है। बताया जा रहा है कि राजनैतिक संरक्षण के चलते क्षेत्र में अराजक तत्व बदमाशी पर उतर आए हैं।
मंगलवार को लालकुआं क्षेत्र में हुई घटना अराजक तत्वों द्वारा की गई, कोई पहली घटना नहीं है। अमूमन शांत समझी जाने वाले लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में आखिर बदमाशों को कौन संरक्षण दे रहा है। विधानसभा क्षेत्र की जनता ऐसी घटनाओं के बाद बेहद आक्रोश में है।
जिसका जीता जागता उदाहरण कल हुई घटना के बाद हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पर पहुंची आक्रोशित लोगों की भारी भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर किसके संरक्षण में गुंडे-बदमाश फल फूल रहे हैं। अब तक नशे और अवैध शराब के कारोबार ने क्षेत्र के सीधे-साधे युवाओं को गर्त में धकेलने का काम किया है, वहीं अब सरेआम बदमाशी से लोगों का जीवन खतरे में है।
हालांकि हल्दूचौड़ में दिन-दहाड़े हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो घंटों के भीतर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बावजूद इसके लोगों के मन में अभी भी भय व्याप्त है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें