हल्द्वानी पुलिस ने धरदबोचा नशा तस्कर, लाखों की स्मैक हुई बरामद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी पुलिस ने धरदबोचा नशा तस्कर, लाखों की स्मैक हुई बरामद

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस ने 102 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसके बाद पुलिस पकड़े गए नशा तस्कर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम पुलिस गोलापार खेड़ा की तरफ को कालीचौड़ मन्दिर गेट के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक संख्या यूपी 25एएच 1295 पर सवार बिना हेलमेट पहने एक व्यक्ति आ रहा था। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह लेकिन इससे पहले ही बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम आरिफ ग्राम छिनकी किच्छा जिला उधमसिंह नगर बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक बैग मिला। जिसमें एक पन्नी मिली। तस्कर ने बताया कि यह एक चूर्ण है, लेकिन पुलिस ने स्मैक को पहचान लिया। जिसमें 102 ग्राम स्मैक और एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह बोला कि राजमिस्त्री का काम करता हैं। हल्द्वानी में उसका आना-जाना रहता है। यह स्मैक वह अपने ही गांव के एक युवक से लेकर आया था। जिसके बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उसके कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।