हल्द्वानी : विकास की राह, कांग्रेस के साथ, मुद्दे को लेकर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के साथ विधायक सुमित हृदयेश ने किया जनसंपर्क

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : विकास की राह, कांग्रेस के साथ, मुद्दे को लेकर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के साथ विधायक सुमित हृदयेश ने किया जनसंपर्क

हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने पार्टी पदाधिकारियों और अपने तमाम समर्थकों के साथ के हल्द्वानी के पीली कोठी से धान मिल तक घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  कर्ज़ चुकाने में असफल रहे पांच बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम

इस दौरान मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने लोगों की समस्या को सुनने के साथ ही अपने और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा मेयर बनने के बाद मैं इन समस्याओं को दूर करूंगा। आपके द्वारा दिया एक अवसर आपकी तमाम समस्याओं का समाधान बन सकेगा और मैं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से आपके साथ खड़ा रहकर शहर के समुचित विकास एवं यहां की जनता के हितों के लिए समर्पित रहूंगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

वहीं विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस जन सामान्य की पार्टी है और जाती धर्म के भेदभाव से परे समान रूप से कार्य करती है लिहाजा कांग्रेस का मेयर आने पर सभी के लिए समान रूप से बिना भेदभाव से कार्य करते हुए शहर का समुचित विकास होगा। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ ही शहर के तमाम गणमान्य लोग और समर्थक मौजूद रहे।