हल्द्वानी : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग ने बाल दिवस के शुभ अवसर पर एक अद्वितीय और शिक्षाप्रद फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यशाला में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे हुआ। छात्रों का स्वागत गर्मजोशी से किया गया और उन्हें पंजीकृत किया गया। कार्यशाला में फ्लेमलेस कुकिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। अनुभवी शेफ ने छात्रों को आसान और स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की कला सिखाई।
छात्रों ने समूह गतिविधियों में भाग लेकर स्वयं व्यंजन बनाए, जिससे उनके अंदर टीम वर्क की भावना विकसित हुई। कार्यक्रम के अंत में एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यशाला के माध्यम से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने बच्चों में पाक कला के प्रति रुचि जगाने का प्रयास किया। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें