हल्द्वानी : जिलाधिकारी वंदना ने जमरानी बांध के कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : जिलाधिकारी वंदना ने जमरानी बांध के कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने बुधवार को निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों के दस्तावेजों में मौजूद कमियों को ठीक करने के लिए एक कैंप लगाने की योजना बनाई।

जिलाधिकारी वंदना ने निर्देश दिए कि परियोजना निर्माण स्थल पर सावधानी से कार्य किया जाए, ताकि प्रभावित निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही डूब क्षेत्र के बाहर रह रहे परिवारों को विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए सीडीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाएगी, जो क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कर कार्ययोजना तैयार करेगी। जिलाधिकारी ने ग्राम रौशिल और पनियाबोर का भ्रमण करने के बाद हैड़ाखान में जनसुनवाई की, जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि डूब क्षेत्र के बाहर के लोगों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, और इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन गांवों में सोलर लाइट, तार बाड़, सड़क और अन्य सुविधाओं के कार्य किए जाएंगे। निर्माणाधीन बांध के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने उप महाप्रबंधक जमरानी बांध को निर्देश दिए कि रोड निर्माण के साथ-साथ जमरानी फीडर नहर के कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाए। इसके अलावा उन्होंने बांध निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात भी की।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

इसके बाद जिलाधिकारी वंदना ने पनिया मेहरा और पनिया बोर में जलजीवन मिशन के कार्यों का जायजा लिया, जहां लोगों ने बताया कि इस योजना के तहत क्षेत्र में पानी की नियमित आपूर्ति हो रही है। जिलाधिकारी ने हैडाखान गैस्ट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुना और डूब क्षेत्र के छह गांवों में आ रही समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। कुछ मामलों में विरासत दर्ज न होने के कारण मुआवजा मिलने में आ रही कठिनाई का भी समाधान किया गया और उप जिलाधिकारी को तत्काल विरासत की जांच कर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुआवजा राशि संबंधित व्यक्तियों को शीघ्र आवंटित की जाएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी वंदना ने पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को लेकर क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने के लिए पर्यटन विभाग को कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान उपमहाप्रबंधक जमरानी बीबी पांडे, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, ग्राम प्रधान मुन्नी पलड़िया, भरत सम्बल तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।