गौला में जल्द सुचारू रूप से खनन कार्य, गौला मजदूर उत्थान समिति की हड़ताल समाप्त

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

गौला में जल्द सुचारू रूप से खनन कार्य, गौला मजदूर उत्थान समिति की हड़ताल समाप्त

हल्द्वानी। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले चल रहा आंदोलन आज तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार के समक्ष खत्म हुआ। जिसके बाद खनन कारोबारियों ने जल्द नदी से उपखनिज जल्द शुरू करने की बात कही है। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि हमारी 6 सूत्रीय मांगों को मान लिया गया है। 10 जनवरी के बाद जब कंप्यूटरीकृत कांटे लग जायेंगे तो गौला को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा सरकार द्वारा फिलहाल जीपीएस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। जिसके लिए समय सीमा तय की गई है। गाड़ियों के फिटनेस जितने की सरकारी रसीद है उतने में ही फिटनेस होगी। उसके लिए जिलाधिकारी ने चार विभागों की एक संयुक्त टीम बनाई है जो प्राइवेट फिटनेस सेंटर पर बैठेगी। और गौला में चल रहे वाहनों की फिटनेस संबंधी समस्याओं को दूर करेगी।
वहीं गौला वाहन स्वामियों की इस बैठक में तहसीलदार सचिन कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां गूगल मैप के सहारे चल रही कार अधूरे पुल पर जा चढ़ी, नीचे गिरकर कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत