गजब : परमिशन की आड़ में काट डाले सागौन के हरे-भरे पेड़, अवैध कटान की होगी जांच



गजब : परमिशन की आड़ में काट डाले सागौन के हरे-भरे पेड़, अवैध कटान की होगी जांच

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में वन माफियाओं और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के चलते नियम-कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक ओर जहां सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ी धनराशि खर्च कर वृक्षारोपण अभियान चला रही है ताकि धरती हरी-भरी रहे, वहीं चंद लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गोरापढ़ाव स्थित हरीपुर पूर्णानन्द गांव का है, जहां एक भू-स्वामी और ठेकेदार ने मिलीभगत कर परमिशन की आड़ में प्रतिबंधित आम और सागौन के हरे-भरे पेड़ों पर आरी चला दी। बताया जा रहा है कि वन विभाग ने भू-स्वामी को 26 पेड़ों का परमिट जारी किया। लेकिन परमिशन की आड़ में भू-स्वामी और ठेकेदार ने मिलकर उससे अधिक पेड़ काट डाले। साथ ही काटे गए इन पेड़ों की लकड़ी को रात के अंधेरे में ही ठिकाने लगाने की तैयारी थी। लेकिन एक पर्यावरण प्रेमी ने इसकी शिकायत वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों से कर दी।
बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर 17 गिल्टे सागौन के बरामद किए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि भू-स्वामी और ठेकेदार द्वारा मिलकर वन विभाग द्वारा दी गई परमिशन से अधिक पेड़ों की कटाई की गई है। जिसकी वन विभाग और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांच कराए जाने की बात कही जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें