इज्जतनगर मंडल में तैनात गेटमैन की सूझबूझ से बची रेल दुर्घटना, डीआरएम ने किया सम्मानित
इज्जतनगर मंडल में तैनात गेटमैन की सूझबूझ से बची रेल दुर्घटना, डीआरएम ने किया सम्मानित
इज्जतनगर। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के दीपक कुमार ट्रेकमेन्टेनर के पद पर अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) कासगंज में कार्यरत हैं। दीपक कुमार 6 फरवरी 2024 को रात्रि में समपार संख्या 229/सी पर गेटमैन की ड्यिूटी पर तैनात थे। इन्होंने ड्यटी के दौरान गाड़ी संख्या 05389 कासगंज-फर्रुखाबाद विशेष गाड़ी सहावर टाउन-गंजडुंडवारा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 229/सी से गुजरते समय गाडी के गार्ड ब्रेक के पहिये में चिंगारी निकलती हुई देखी जिसकी सूचना इन्होंने तत्परता से स्टेशन मास्टर, सहावर टाउन को दी। स्टेशन मास्टर ने उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी को गंजडुण्डवारा स्टेशन पर रोककर जाँच कराई तथा गार्ड ब्रेक के पहिये के ब्रेक में कमी पाई गई। समस्या का त्वरित निदान के फलस्वरूप एक सम्भावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका तथा किसी प्रकार की रेल संरक्षा बाधित नहीं हुई।
उक्त कर्मचारी की सूझ-बूझ एवं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के कारण रेल संचालन सुचारू रूप से हो सका। इनके कर्तव्य के प्रति निष्ठा, जागरूकता, कर्मठता एवं सतर्कता को दृष्टिगत रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने दीपक कुमार को दो हजार रूपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ती-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें