उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से कई मजदूर दबे, पांच शव बरामद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से कई मजदूर दबे, पांच शव बरामद

रुड़की। उत्तराखंड के रूड़की में एक दीवार गिरने से कई मजदूर मलवे में दब गये, जिनमें से जेसीबी की मदद से अब तक पांच बरामद किये जा चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के अंतर्गत रुड़की में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में एक ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान लगभग दर्जन भर मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताईजा रही है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय यह हादसा हुआ। मजदूर काम कर रहे थे तभी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है।
एसपी देहात समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी मजदूर स्थानीय बताए जा रहे हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।