नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख की स्मैक के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख की स्मैक के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में मिशन ड्रग फ्री देवभूमि-2025’ अभियान के तहत हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बीती शाम को चैकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को मोटरसाइकिल में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा 223 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चरणजीत सिंह, मनीष कुमार और रिंकू कश्यप शामिल हैं। इनमें चरणजीत सिंह उम्र 42 वर्ष रूद्रपुर, मनीष कुमार उम्र 24 वर्ष हल्द्वानी और रिंकू कश्यप उम्र 25 वर्ष बदायूं हैं। उक्त अभियुक्त बदायूं से स्मैक लाकर हल्द्वानी में बेचने के मकसद से आए थे लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बलवंत सिंह, प्रभारी एएनटीएफ नैनीताल, सुशील जोशी, नवीन राणा, नवीन कुमार, अमनदीप, अरविंद कार्की, राजेंद्र जोशी और सोनू सिंह शामिल थे।
वहीं एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2,500 रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है।