घर में शार्ट सर्किट से लगी आग में दादी और पोता जिंदा जले, तीन अन्य गंभीर घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

घर में शार्ट सर्किट से लगी आग में दादी और पोता जिंदा जले, तीन अन्य गंभीर घायल

चमोली। शार्ट सर्किट के चलते चमोली जिले के तहसील थराली स्थित गांव पातला में एक घर में आग लग गई। जिससे दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। इस भयानक हादसे में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

यह घटना उस समय हुई जब घर के अंदर पांच लोग सो रहे थे। शॉर्ट सर्किट के चलते आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, और मौके पर ही दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही तीन अन्य लोग भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कर्ज़ चुकाने में असफल रहे पांच बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम

थराली तहसीलदार अक्षय पंकज ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व विभाग और पटवारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद से गांव में दुख और शोक का माहौल है।