खटीमा में भव्य सामूहिक विवाह समारोह, मुख्यमंत्री धामी ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद



खटीमा में भव्य सामूहिक विवाह समारोह, मुख्यमंत्री धामी ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

खटीमा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खटीमा स्थित गौरी मंदिर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस अवसर पर 25 जोड़ों ने एक साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर अपना नया जीवन प्रारंभ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान महादेव और माता पार्वती के आशीर्वाद से यह नवजीवन आनंदमय और मंगलमय होगा। उन्होंने नवदम्पतियों को शगुन भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह समारोह समाज में समानता, सहयोग और समरसता को बढ़ावा देते हैं। यह आयोजन न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मददगार है, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना मजबूत होती है। उन्होंने नव जोड़ों को पुनः शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त कर बधाई दी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गणेश जोशी, अमित जोशी, मनोहर बिष्ट, हेमा जोशी, जीवन पोखरिया, भैरव चंद, गंभीर सिंह धामी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एएसपी डॉ. उत्तम सिंह नेगी सहित बढ़ी संख्या में श्रद्धांलु मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें