उत्तराखंड में हार के डर से निकाय चुनाव टाल रही सरकार : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में हार के डर से निकाय चुनाव टाल रही सरकार : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार हर के डर से निकाय चुनाव नहीं करा रही है। मीडिया से से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सीबीआई की ओर इशारा करते हुए कहा मेरे कुछ पुराने दोस्त अस्पताल आए थे। सीबीआई मुझे एक नोटिस देने अस्पताल आए थे। उन्होंने उस नोटिस में मुझे वॉइस सैंपल लेने की बात कही और कुछ सवाल पूछने को कहा। लेकिन मैंने उन्हें नोटिस पर ही लिख कर दे दिया कि मैं अभी स्वस्थ नहीं हूं और सीबीआई के सामने पेश नहीं हो सकता मुझे दिसंबर माह में पेश होने की मोहलत दी जाए। अभी मेरी हालत ऐसी नहीं है कि मैं घंटों बैठकर उनके सवालों के जवाब दे सकूं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा और उत्तराखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा सरकार हार के डर से निकाय चुनाव नहीं कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा को यह डर सता रहा है कि अगर उन्होंने निकाय चुनाव कराए तो उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। जिसका खामियाजा उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में भी उठाना पड़ सकता है। उनके संगठन ने सरकार को राय दी है कि अभी निकाय चुनाव न कराया जाए इसलिए निकाय चुनाव से सरकार लगातार भाग रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भाजपा पर कई सवाल किए और कहा भाजपा राम मंदिर का श्रेय ले रही है। वह बताएं कि उसे मंदिर के ताले किसने खोले थे किसने वहां पर मूर्तियां रखवाई थी। आज वह श्रेय ले रहे हैं। लेकिन उनको यह बताना चाहिए कि यह मंदिर बनाने में किसने सहयोग किया। क्या अदालत के फैसले के बाहर जाकर राम मंदिर बनाया जा सकता था।