अवैध मदरसों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में चला अभियान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अवैध मदरसों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में चला अभियान

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ जारी मुहिम के तहत हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रविवार सुबह से अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन मदरसों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है, उनमें से कई मदरसों के पास कोई मान्यता नहीं थी और कुछ मदरसों के खिलाफ बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय और स्वच्छता की कमी, सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी कैमरे न होना आदि की शिकायतें मिली थीं। जबकि कई मदरसे मस्जिदों के भीतर ही संचालित हो रहे थे। वहीं तीन मदरसों को नियमों के प्रतिकूल पाए जाने पर सील कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

बता दें कि धामी सरकार अब तक प्रदेशभर में 140 से ज्यादा अवैध मदरसों पर कार्रवाई कर चुकी है। साथ ही 560 से अधिक ऐसी मजारों को भी हटाया गया है जो सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। वहीं धामी सरकार की यह सख्ती साफ संकेत देती है कि राज्य में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगाव

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

इस कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, एसडीएम राहुल शाह, एसडीएम रेखा कोहली, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, तहसीलदार सचिन कुमार, मनीषा बिष्ट समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।