सरकार ने 200 रुपये सस्ता किया गैस सिलेंडर, मंहगाई से त्रस्त आम आदमी को मिलेगी थोड़ी राहत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सरकार ने 200 रुपये सस्ता किया गैस सिलेंडर, मंहगाई से त्रस्त आम आदमी को मिलेगी थोड़ी राहत

नई दिल्ली। आम चुनावों की आहट शुरू होती नजर आ रही है। एक ओर जहाँ कांग्रेस पार्टी नीत राज्य सरकारों ने आम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए पुरानी पेंशन बहाली को अपना हथियार बनाया है। वहीं लगातार मंहगाई की मार झेल रही आम जनता को अब केंद्र सरकार ने भी राहत देनी शुरू कर दी है। मोदी केबिनेट की बैठक में आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कमी करने का फैसला लिया गया है। सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रूपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है यानि अब गैस सिलेंडर 200 रूपये सस्ता मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अब देशभर में सभी को गैस सिलेंडर 200 रूपये सस्ता मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन से पहले आम जनता को यह तोहफा दिया है। देशभर के सभी गैस उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम कम किए जा रहे हैं। जबकि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर अब 400 रूपये की सब्सिडी मिलेगी। पहले इन लोगों को 200 रूपये की सब्सिडी मिल रही थी।
सरकार के इस फैसले के पश्चात देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रूपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रूपये में मिलेगा।
वहीं विपक्ष सरकार के इस फैसले को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म "धरती म्यर कुमाऊं की" ने मचाई धूम, युवाओं में फिल्म देखने की मची जबरदस्त होड़