इनफ्लुएंजा वायरस को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी, अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

इनफ्लुएंजा वायरस को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी की एडवाइजरी, अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग  

देहरादून। देशभर में इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 विनीता शाह ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने राज्य के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों से पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू, वेंटीलेटर आदि की व्यवस्था करने को कहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 विनीता शाह ने कहा है कि अस्पतालों में इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 के मरीजों की सघन निगरानी करने के साथ-साथ हर मरीज की आईएचआईपी पोर्टल में एंट्री की जाये। अस्पतालों में दवाईयों, मास्कों की कमी न हो। जागरूकता अभियान आईईसी के माध्यम से चलाए जायें। तीन दिन में डेथ ऑडिट रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दें। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 के लक्षण वाले मरीजों की अधिक है। दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में चिकित्सकों के पास पहुंचने वाले अधिकतर मरीज खांसी-जुकाम से पीड़ित हैं।