विकास के नाम पर विनाश को न्यौता दे रही डबल इंजन सरकार : विधायक सुमित हृदयेश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

विकास के नाम पर विनाश को न्यौता दे रही डबल इंजन सरकार : विधायक सुमित हृदयेश

हल्द्वानी। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि डबल इंजन सरकार के राज में देवभूमि त्राहिमाम कर रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक आपदा जैसे हालात बने हुए हैं और ऐसे हालतों में डबल इंजन सरकार आपदा प्रबंधन के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है।

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने गुरूवार को एक पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। बाबा केदारनाथ धाम में चढ़ाया गया 125 करोड़ रूपये का सोना गायब हो गया है। उसका कहीं अता पता नहीं है। गायब सोने को ढूंढने के बजाए भाजपा नेता बयानबाजी में लगे हुए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं दाल में काला जरूर है। उन्होंने कहा ऑल वेदर रोड के नाम पर पूरे पहाड़ को आपदा का दंश झेलने के लिए छोड़ दिया है। ऑल वेदर रोड महज नाम की रह गई है और सबसे ज्यादा आपदा ऑल वेदर रोड क्षेत्रों में आई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई रोड मैप नहीं है। विकास के नाम पर विनाश को न्यौता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा बदहाल चिकित्सा सेवाओं की वजह से प्रदेश की जनता बेहद त्रस्त है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में मरीज असमय ही मौत के आगोश में समा रहे हैं। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। जाम के नाम पर सड़क चौड़ीकरण कर हल्द्वानी शहर को उजाड़ने का आरोप भी उन्होंने सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को उजाड़ने के बजाए शहरवासियों को आईएसबीटी और रिंग रोड की सौगात दी जाती।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

विधायक ने कहा कि कमीशन के नाम पर प्रदेश को चौतरफा लूटा जा रहा है। गाड़ियों की फिटनेस का काम और गौला नदी में खनन कार्य को निजी हाथों में देकर कमीशन का जो खेल खेला जा रहा है वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल में सम्पन्न बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनावों के नतीजों ने भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है और अब निकाय और पंचायत चुनावों में भी जनता भाजपा का यही हाल करने को तैयार बैठी है। क्योंकि जनता अब जाग चुकी है और भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों से आजिज आ चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, हरीश मेहता, हेमंत बगडवाल, डॉ मयंक भट्ट, सुहेल सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, जाकिर हुसैन, हेम पांडे, नरेश अग्रवाल व दीप पाठक आदि मौजूद थे।